राज्य के उत्तरी जिलों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

 राज्य के उत्तरी जिलों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राज्य के उत्तरी जिलों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने ये भी बताया कि राज्य में बारिश की गतिविधियों में हो रही वृद्धि के लिए पड़ोसी राज्यों के मौसम में हो रहे बदलाव को जिम्मेदार है। राज्य के उत्तरी क्षेत्र में 15 सितंबर तक आंधी-तूफान की गतिविधियों के ध्यान में रखते हुए पटना मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

दैनिक बुलेटिन के अनुसार, जहानाबाद के गोशी में 53.4 मिमी, बिहार शरीफ में 37 मिमी, जमुई के सोनो में 36.4 मिमी और नालंदा के इस्लामपुर में 30.4 मिमी बारिश हुई। मौसम में आ रहे बदलाव को लेकर मौसम विज्ञानी एसके मंडल ने कहा, ‘पश्चिमोत्तर और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।अगले 12 घंटों के दौरान मॉनसून ट्रफ के पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। जिससे बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी और उत्तर पश्चिमी ओडिशा के तटों के आसपास के क्षेत्रों में दबाव केंद्रित होने की संभावना है।

आपको बता दें इसके से राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।’एसके मंडल ने आगाह करते हुए कहा, ‘बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीवान, सारण, गोपालगंज, पटना और गया सहित कई स्थानों पर आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वही, बुधवार को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।’

संबंधित खबर -