पटना में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में कोई इजाफा नहीं
राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में लगातार दूसरे दिन कोई इजाफा नहीं किया गया है। बीते दिन गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी तेल कंपनियों ने रेट नहीं बढ़ाए। पटना में आज शुक्रवार को पेट्रोल के रेट 116.23 रुपये प्रति लीटर है। जबकि पश्चिमी चंपारण में पेट्रोल – डीजल सबसे महंगा है, वहां आह पेट्रोल 118.81 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
वही, किशनगंज में 118.61, कैमूर में 118.15, अररिया में 118.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर में 116.92, मधुबनी में 117.48, नालंदा में 117.15 रुपये प्रति लीटर रहा। बिहार में डीजल के भाव भी 100 रुपये के आंकड़ें को पार कर चुके हैं। शुक्रवार को सबसे महंगा डीजल पश्चिम चंपारण में रहा, जहाँ डीजल 103.48 रुपये प्रति लीटर रहा।
आपको बता दें किशनगंज में 103.27, लखीसराय में 102.59, अररिया में 102.83 रुपये प्रति लीटर रहा। बेगूसराय में 100.79 रुपये, पटना में 101.06 रुपये, मुजफ्फरपुर में 101.69 रुपये, नवादा में 101.94 रुपये प्रति लीटर रहा।