संसद हमले के आरोपी को भाजपा सांसद द्वारा पास देने के लगे आरोपों की हो जांच: राजीव रंजन
पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने आज कहा है कि संसद हमले की बरसी पर संसद भवन में आज हुई घुसपैठ निंदनीय है। इस सुरक्षा चूक के भीषण परिणाम हो सकते थे। जिस समय यह चूक हुई उस समय सदन में 2001 के संसद हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मनायी जा रही थी। इसे लेकर कई बड़े नेता वहां मौजूद थे। घुसपैठ करने वालों द्वारा स्मोक बम जैसा भी कुछ फेंका गया। यदि यह जहरीला होता तो देश आज फिर से मातम मना रहा होता।
भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार एक शख्स को पास मुहैया करवाने के आरोप मैसूर के भाजपा सांसद पर लगाए जा रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि इस हादसे के पीछे कोई बड़ी हो सकती है। हमारी मांग है कि इस पूरे प्रकरण की व्यापक जांच करायी जाए और तथ्यों को जनता के समक्ष रखा जाए। ऐसे भी भाजपा उन्माद की राजनीति के लिए जानी जाती है। यदि इस पूरे प्रकरण के पीछे उनका हाथ निकले तब किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश की सुरक्षा किस तरह से ताक पर रख दी गयी है, यह मामला उस तरफ भी इशारा करता है। गौरतलब हो कि अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी समर्थक गुरपवंत सिंह पन्नू की ओर से 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी पर ‘‘संसद की नींव को हिला देने’’ की धमकी वाला एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया था। लेकिन इसके बाद भी ऐसी वारदात का हो जाना सुरक्षा व्यवस्था की कमज़ोरी को दर्शाता है I