बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

 बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में बादल फिर से मेहरबान हो गए हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 अक्‍टूबर यानी मंगलवार को राज्‍य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्‍तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर के ज्‍यादातर इलाकों में बारिश होने की उम्‍मीद है। वही, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में भी कई स्‍थानों पर बारिश हो सकती है। बक्‍सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में कुछ स्‍थानों पर बारिश होने की उम्‍मीद है। पटना सहित शेष जिलों में भी एक से दो स्‍थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज पूरे राज्‍य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मंगलवार 19 अक्‍टूबर को मौसम अपेक्षाकृत सुहावना बने रहने की उम्‍मीद है। 20 से 21 अक्‍टूबर के बीच बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे कम होने लगेगा। एक बार बारिश थमती है तो अब राज्‍य में पूर्वा हवा का असर भी कम होगा और धीरे-धीरे पछुआ हवा जोर पकड़ेगी। इसके साथ तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड की भी दस्‍तक होगी।

संबंधित खबर -