बिहार में 1 लाख शिक्षकों की आएगी वैकेंसी, शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण अक्टूबर से

 बिहार में 1 लाख शिक्षकों की आएगी वैकेंसी, शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण अक्टूबर से

बिहार में पिछले दिनों 1.70 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच मामले पर BPSC और शिक्षा विभाग के बीच पत्रवार से बढ़ी कड़वाहट खत्म हो गई। बीते दिन मंगलवार को BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ ही आयोग और विभाग के उच्च अधिकारियों के बीच बैठक की I इस बैठक में वर्तमान शिक्षक भर्ती से लेकर आगामी वैकेंसी पर चर्चा हुई। तय किया गया कि अगले महीने ही BPSC से दूसरे चरण के तहत वैकेंसी जारी कर दी जाएगी।

आपको बता दें लक्ष्य रखा गया कि नवंबर के अंत तक परीक्षा और दिसंबर में परिणाम घोषित कर दें। दूसरे चरण में लगभग एक लाख से अधिक वैकेंसी होगी। इसमें कक्षा 6 से 8 तक लगभग 52 हजार की रिक्ति आएगी। जबकि कक्षा 9 से 12 तक के रिक्त रह गए पदों को भी दूसरे चरण की वैकेंसी में जोड़ने के बाद कुल रिक्ति होगी। कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक की रिक्ति नहीं आएगी।

शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि वर्तमान शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी होते ही अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में BPSC को वैकेंसी भेज दें, ताकि 15 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाए। अक्टूबर में आने वाली वैकेंसी में कक्षा 1 से 5 तक की रिक्ति नहीं आएगी। इन कक्षाओं के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक रहने का अनुमान है। अभी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के दौरान कक्षा 6 से 8 की कक्षाओं के शिक्षक पदों की रिक्ति नहीं थी। इसलिए कक्षा 6 से 8 तक की रिक्ति अधिक होगी। बीपीएससी के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 25 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा। 

संबंधित खबर -