भारतीय बाजार में आने वाली हैं 56000 से 2.5 लाख तक की ये 3 लाजवाब बाइक

 भारतीय बाजार में आने वाली हैं 56000 से 2.5 लाख तक की ये 3 लाजवाब बाइक

1.केटीएम 250 एडवेंचर: अनुमानित कीमत: 2.3 से 2.5 लाख रुपये

KTM 250 Duke BS6 Price, Images, Mileage, Specs & Features

एडवेंचर बाइक के शौकीन के लिए केटीएम अगले महीने यानी दिसंबर में केटीएम 250 एडवेंचर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस बाइक में 248सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि बीएस6 कंप्लायंट है। केटीएम की इस अपकमिंग बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड के हिमालय से होगी। इसमें लगे फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.0 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीएफटी डिस्प्ले लगा है। इसके साथ ही एबीएस, मोनोशॉक रियर, डुअल स्पोर्ट टायर समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं।

2. हीरो एक्सपल्स 200टी: अनुमानित कीमत: 96 हजार से 1.4 लाख रुपये

KTM Duke 250 Price, Photos, Reviews, Specs and Offers

हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने एक्स एक्सपल्स 200टी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक में 199सीसी, ऑइल-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 18बीएचपी की पावर और 16एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इस बाइक को ऑफ-रोड और टूअरिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस बाइक की टक्कर अपाचे आरटीआर 160 से होगी।

3. अप्रिलिया एसएक्सआर 125: अनुमानित कीमत: 90 हजार से 1 लाख रुपये

अगर आप स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्द ही लॉन्च होने वाली अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को देख सकते हैं। इस बाइक में 125सीसी इंजन लगा होगा जो 9.4बीएचपी पावर और 8.2एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इस साल ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस किया था।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -