ये हैं उल्‍टी रोकने के 11 कारगर उपाय, जो तुरंत देंगे आराम

 ये हैं उल्‍टी रोकने के 11 कारगर उपाय, जो तुरंत देंगे आराम

अनपच होना, मोशन सिकनेस, गर्भावस्‍था के दौरान मितली या उल्‍टी आना एक आम बात है. इसकी वजह से कई बार हम असहज महसूस करते हैं और कई कोशिशों के बाद भी आराम महसूस नहीं कर पाते. अगर आप ट्रैवल में हों या कहीं बाहर हों और उल्‍टी आने लगे तो परेशानी कहीं ज्‍यादा बढ़ जाती है. ऐसे में हम उल्‍टी रोकने के लिए दवा का प्रयोग करते हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि आयुर्वेद में उल्टी को रोकने के लिए कई घरेलू उपाय (Home Remedies For Vomiting) दिये गए हैं जो आपको तुरंत इससे राहत पहुंचा सकते हैं?

हर समय उल्टी जैसा महसूस होने का कारण ओवरईटिंग, तनाव और डर भी हो सकता है |  overeating-could-be-the-reason-behind-nausea-and-vomiting-myupchar dlnk

आइए जानते हैं कि हम आयुर्वेद के किन घरेलू उपायों को अपनाकर उल्‍टी की समस्‍या से बच सकते हैं.

ये हैं उल्‍टी रोकने के 11 घरेलू उपाय

1.अगर आप तुलसी का रस निकालकर पानी में डालकर पिएं तो उल्टी में आराम मिलेगा. तुलसी की पत्तियों के रस में शहद मिलाकर भी पिया जा सकता है. अगर बार-बार उल्टी आ रही हो तो प्याज के रस में शहद मिलाकर पिएं.

tulsi vivah 2019, devuthani ekadashi 2019, dev prabodhini ekadashi, dev  uthani ekadashi pujan | देवउठनी एकादशी की शाम तुलसी के पास जलाएं दीपक और  बोलें तुलसी नामाष्टक मंत्र - Dainik Bhaskar

2. उल्‍टी जैसा लगने पर दो चार दाने काली मिर्च लेकर चूसें. इसके अलावा कुछ काली मिर्च लेकर करेले के पत्ते के रस में मिला लें और इसे पिएं.

काली मिर्च के गुण और उससे होने वाले आयुर्वेदिक इलाज | Ayurved Rajiv Dixit Ji


3. लौंग भी उल्टी रोकने में बहुत मदद करता है. आप अगर मुंह में लौंग रखेंगे या इसे दालचीनी के साथ उबालकर इसे पीएंगे तो उल्‍टी रुक सकती है.

क्या आप भी जानते हैं लौंग के ये 10 बेजोड़ गुण? - amazing-benefits-of-clove

4. अदरक और नींबू के रस बराबर मात्रा में लें और पानी के साथ पिएं. अदरक में एंटी-एमिटिक गुण होता है, जो पाचन-तंत्र को स्वस्थ बनाने में मदद करता है.

कई गुणों से भरपूर है अदरक−नींबू की चाय, आजमा कर देखिए

5.नीम की छाल का रस निकालकर शहद के साथ डालकर पिएं. उल्टी में बहुत आराम मिलेगा.

What happens if I drink the juice of a cooked neem bark? - Quora

6.आधा चम्मच कलौंजी का तेल, आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर इसका प्रयोग सुबह-शाम करें.

कलौंजी के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान – kalonji Benefits and side effects  Hindi

7.अजवाइन, कपूर और पुदीना के फूल के 10-10 ग्राम की मात्रा को अच्छी तरह मिलाकर एक कांच की बोतल में रखें. इसे धूप में रख दें. थोड़ी देर में वह पिघलकर रस बन जाएगा.

Ajwain Oil | Top Uses, Benefits, and Side Effects - Z Living

इसकी 3-4 बूंदें पिएं. दिन में एक या दो बार इसका प्रयोग करें.

8.हरी धनिया का रस निकालें. इसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक, एक नींबू डालकर एक ग्‍लास पानी में डालकर पिएं.

Asianet-Breaking News |Kerala Local News |Kerala Latest News | Kerala  Breaking News|News

9.आधा चम्मच धनिया का पाउडर, आधा चम्मच सौंफ का पाउडर एक ग्‍लास पानी में डालें और इसमें थोड़ी-सी चीनी या मिश्री घोल कर पीएं.

सौंफ की चाय के फायदे और इसके दुष्प्रभाव - Fennel Tea (Saunf ki Chai)  Benefits in Hindi

10. गिलोय के रस में मिश्री मिलाकर दो चम्मच रस पिएं. इसका प्रयोग दिन में तीन बार कर सकते हैं. इससे उल्टी आनी बंद हो जाएगी. गिलोय का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.

Giloy ke Fayde | गिलोय के औषधीय गुण | गिलोय के नुकसान | 1Mg

11.पुदीना का रस, नींबू का रस और शहद बराबर मात्रा में लेकर मिला लें. इसका दिन में दो-तीन बार सेवन करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं.)

healthtips: पुदीने के फायदे Pudina: Medicinal Uses, Remedies, Research,  Side Effects

संबंधित खबर -

1 Comment

Comments are closed.