साइनस की समस्या में राहत देंगे ये आसान फेस योगासन

 साइनस की समस्या में राहत देंगे ये  आसान फेस योगासन
Inflammation is primary cause of sinus infections

सर्दियों में आमतौर पर साइनस की समस्या (Sinus Infection) बढ़ जाती है और ये बहुत परेशान करने वाली होती है| ज्यादातर लोगों को सर्दी, जुकाम और एलर्जी से साइनस हो जाता है| दवाओं के अलावा कुछ योगासन के जरिए भी इसे दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन आसान फेस योग के बारे में……

ब्रीदिंग एक्सरसाइज- साइनस की समस्या में ब्रीदिंग एक्सरसाइज सबसे असरदार होती है. ये बहुत आसान क्रिया है| इसके लिए सांस को अंदर की तरऱ खींचें और बाहर की तरफ छोड़ें| ये एक्सरसाइज 5 बार धीरे-धीरे करें|

How to perform: 3 most common yoga breathing exercises | The Times of India

नाक की एक्सरसाइज- इसके लिए नाक को ऊपर से दबाकर सांस लें और धीरे-धीरे छोड़ें| साइनस की समस्या में ये एक्सरसाइज बहुत कारगर है| इसका असर आपको 6 दिन में ही दिखने लगेगा|

Breathe Better With These Nine Exercises - The New York Times

फिंगर प्रेसिंग पोज- इसके लिए अपने हाथों की बीच की उंगलियों से नाक के किनारों की त्वचा को दबाएं| इस अवस्था में 2 मिनट तक रहें| इससे सांस लेने में आसानी होती है|

These 8 Pressure Points Will Help You Relieve Congestion

संबंधित खबर -