लांच हो गयी ये चार बाइक्स, जानिये आपके लिए कौन है बेस्ट
देश में कोरोना का संकट बढ़ने के बाद लोग बसों में या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफ़र करने से बच रहें है. ऐसे में अगर लोगों को मौका मिल रहा है तो अपनी एक निजी गाडी खरीदने का मूड बना रहे है ताकि सुरक्षित और संक्रमण मुक्त यात्रा कर सकें. महामारी के इस सीजन में हम आपको उन 4 नई मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया हैं. इनमें Hero HF 100, Bajaj Pulsar NS125, Bajaj CT110X, Yamaha R15 V3 को शामिल किया गया है. तो डालते हैं एक नजर…
- Hero HF 100
ये हीरो कोर्प कंपनी की सबसे सस्ती बाइक कही जा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 50000 रुपये से भी कम है। इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो इसे किफायती बनाता है। इसमें लगा इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक केवल ‘ब्लैक के साथ रेड’ रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।
- Bajaj Pulsar NS125
बजाज की 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली यह दूसरी बाइक है। Bajaj Pulsar NS125 में पावर के लिए 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन लगाया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इंजन है। यह बाइक चार कलर में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।
- Bajaj CT110X
बजाज कंपनी के CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट है, जो चार कलर वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन, राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिए ह्गाये है। इसमें 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।
- YZF-R15 V3.0
यामाहा मोटर इंडिया ने इस महीने अपनी YZF-R15 V3.0 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया। यह बाइक अब कुल तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट उपलब्ध हैं। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। YZF-R15 V3.0 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत की बात करें तो Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।