FD पर SBI, HDFC जैसे बड़े बैंकों से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये छोटे बैंक…लीजिये जानकारी

 FD पर SBI, HDFC जैसे बड़े बैंकों से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये छोटे बैंक…लीजिये जानकारी

स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक, एचडीएफसी समेत कई बैंक सात दिन से 10 साल तक की जमा अवधि में फिक्स डिपॉजिट पर 7 से 7.5% तक ब्याज दे रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे स्माल फाइनेंस बैंक हैं, जो इन बड़े बैंकों से भी ज्यादा ब्याज FD पर दे रहे हैं।

वहीं ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसद तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं।इन बैंकों ने भी कोरोना वायरस महामारी में ब्याज दर को कम कर दिया। पहले ये बैंक 9% ब्याज दर तक की पेशकश कर रहे थे। आइए जानें वो कौन से बैंक हैं, जो एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं…

जन स्माल फाइनेंस बैंक

जन लघु वित्त बैंक 7 दिन से 10 वर्ष तक की एफडी पर 2.5% से 7.25% ब्याज देता है।वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर अतिरिक्त 50 आधार अंक मिलते हैं। ये जमा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3% से 7.75% तक की ब्याज दर प्राप्त करेंगे। बैंक परिपक्वता अवधि के साथ जमा पर ब्याज की उच्चतम दर 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम तक देता है। यहां सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 7.25% और 7.75% ब्याज मिलता है। जन लघु वित्त बैंक की नवीनतम एफडी ब्याज दरें 22 दिसंबर 2020 से प्रभावी हैं।

7-14 दिन 2.50%

15-60 दिन 3%

61-90 दिन 3.75%

91-180 दिन 4.5%

181-364 दिन 6%

1 साल 6.75%

1 – 2 साल 7.00%

2 -3 साल 7.00%

3 साल से अधिक- 5 साल से कम 7.25%

5 साल 7.00%

5 – 10 साल 6.50%

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक का लेटेस्ट रेट

उत्कर्ष लघु वित्त बैंक, सामान्य लोगों को 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाले FD पर 3% से 7% ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.50% तक ब्याज दर दे रहा है। बैंक 700 दिनों की परिपक्वता अवधि के साथ जमा पर ब्याज की उच्चतम दर देता है। इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% ब्याज मिलेगा।  यह रेट 19 अक्टूबर 2020 से प्रभावी हैं।

7 से 45 दिन 3%

46 दिन से 90 दिन 3.25%

91 दिन से 180 दिन 4%

181 दिन से 364 दिन 6%

365 दिन से 699 दिन 6.75%

700 दिन 7%

701 दिन से 3652 दिन 6.75%

सूर्योदय स्माल फाइनेंन बैंक का लेटेस्ट रेट

सामान्य ग्राहकों के लिए सूर्योदय बैंक की एफडी दर 4% से लेकर 7.50% तक है। बैंक 5 साल में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है। इन जमाओं पर 7.50% की दर से ब्याज मिलेगी। 15 सितंबर 2020 से सूर्योदय बैंक की नवीनतम एफडी ब्याज दरें प्रभावी हैं।

7 दिन से 14 दिन 4.00%

15 दिन से 45 दिन 4.00%

46 दिन से 90 दिन 5.00%

91 दिन से 6 माह 5.50%

6 माह से ऊपर से 9 माह तक 6.25%

9 माह से ऊपर और एक साल से कम 6.50%

1 से 2 साल 6.75%

2 साल से ऊपर और 3 साल के बीच 7.15%

3 साल से ऊपर और 5साल से कम 7.25%

5 साल 7.50%

 5 साल से ऊपर 10 साल तक 7%

नार्थ-ईस्ट स्माल फाइनेंस बैंक

SBI Investigates Reported Massive Data Leak - BankInfoSecurity

7-14 दिन 3%

15-29 दिन 3%

30-45 दिन 3.25%

46-90 दिन 4%

91-180 दिन 4.25%

181-364 दिन 5.25%

365 दिन से 729 दिन 7%

730 दिन- 1095 दिन से कम 7.50%

1096 दिन-1825 दिन से कम 6.50%

1826 दिन- 3650 दिन से कम 6.25%

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -