पटना के इन गांवों में 15 दिनों बाद आई बिजली, जानें क्यों काटा था बिजली
पटना जिले के मनेर प्रखंड के कई गांव में 15 दिनों से बिजली नहीं था I आज 15 दिन बाद फिर से रौशन हुआ। इनमें रतनटोला, गंगहारा, हैतनुपर के 700 घरों की बिजली गुल थी। कंपनी ने इन गांवों के बकायेदारों की बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर काटा था। बकायेदारों ने कुछ राशि जमा की, जिसके बाद कंपनी ने बिजली बहाल कर दी। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना सर्किल बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए एक और नया रास्ता अपनाया है। जिसका फायदा भी कंपनी को हो रहा है। पटना सर्किल द्वारा ग्रामीण इलाके में बिजली बकायेदारों की सूची तैयार कर दीवारों पर चस्पा किया जा रहा है। पुनपुन के सुल्तानचक, खुसरूपुर के अलावलपुर, मसौढ़ी के तेनारी, मरवा में सूची चस्पा की गई है।
आपको बता दें
इसमें बकायेदारों के नाम और उनपर कितना बकाया है। लोग इसे देख रहे और आपस में चर्चा कर रहे हैं। यह सूची और गांवों में चस्पाया जाएगा। उन बकायेदारों की सूची से नाम तभी हटेगा जब वे बिजली बिल अपना जमा करेंगे। ग्रामीण इलाके में भरपूर बिजली मिल रही है, लेकिन राजस्व उस अनुपात में नहीं आ पाता है। जिसे लेकर प्रयोग किये जा रहे हैं।