बक्सर जिले में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुआ चोर, दो घंटे तक छकाया
बक्सर जिले के नावानगर थाना परिसर से एक चोर हथकड़ी व रस्सा समेत पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस हिरासत से अभियुक्त के भागने की खबर से थाने में खलबली मच गई। अभियुक्त चोर का नाम उपेन्द्र राय है। फरार होने के बाद अभियुक्त चोर ने पुलिसकर्मियों को लगभग 2 घंटे तक छकाया। उसके बाद नावानगर पुलिस नाकाबंदी कर पकड़ लिया।
अभियुक्त उपेंद्र राय के बारे में बताया जा रहा है कि बासुदेवा पुलिस द्वारा चोरीकांड में पकड़ा गया था। अभियुक्त को बासुदेवा ओपी का चौकीदार नावानगर थाना के हाजत मे बंद करने के लिये लाया गया था। उसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने शौच जाने की बात कही तो उसकी हथकड़ी व रस्सा के साथ थाना परिसर के शौचालय में शौच करने के लिये ले जाया गया। जहां उसने चौकीदार को चकमा देकर थाना परिसर की दीवार फांदकर भाग गया।
चौकीदार ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। भागने की खबर मिलते ही थाने में खलबली मच गई। पुलिस तुरंत अभियुक्त को पकड़ने में जुटी गई। पुलिस की टीम के लगभग दो घंटे के मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। बताया जाता है कि हथकड़ी व रस्सा लिये फरार अभियुक्त चहारदीवारी के पिछले हिस्से के एक खाई में छुपकर बैठा था।
आपको बता दें कि इसकी पुष्टि करते प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमरनाथ ने कहा की बासुदेवा ओपी के चोरीकांड का अभियुक्त जो हथकड़ी रस्सा के साथ शौचालय से फरार हो गया था उसे दो घंटे के बाद नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया और जेल भेज दिया गया है।