इस ऑटो ड्राइवर ने सड़क पर किया ऐसा लावणी डांस , वायरल हो रहा वीडियो
एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल वह वीडियो में मराठी डांस लावणी कर रहा है। ये डांस इतना शानदार है कि इसे सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुका है।
ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, महाराष्ट्र के ऑटोरिक्शा ड्राइवर को एक ऑटो स्टैंड पर ‘माला जाऊ दैना घरी’ पर नाचते देखा गया। ये वीडियो को महाराष्ट्र सूचना केंद्र के उप निदेशक दयानंद कांबले ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया है। ड्राइवर की पहचान पुणे जिले के बारामती के निवासी बाबाजी कांबले के रूप में हुई है।
लाल कमीज और नीली जींस पहने इस आटोचालक के डांस की जमकर तारीफ हो रही है। उसके चेहरे के हाव भाव किसी प्रोफेश्नल डांसर से कम नहीं हैं।
इस लावणी डांस को ट्विटर पर 1.2 लाख से अधिक बार देखा गया है। लोग इसपर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मेरी नजरें उससे नहीं हटा सकीं। हाव भाव लावणी डांस की तरह ही कमाल के हैं।”बता दें कि लावणी महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय लोक नृत्य है। यह आमतौर पर ढोलकी की धुन किया जाता है।