सर्दी में सब्जियों की कमी पूरी करेगा ये गाजर का अचार, जानिये बनाने का सबसे आसान तरीका

 सर्दी में सब्जियों की कमी पूरी करेगा ये गाजर का अचार, जानिये बनाने का सबसे आसान तरीका

ऐसे कई लोग होते हैं जिनका खाना अचार के बिना पूरा ही नहीं होता है।ऐसे में सर्दी के मौसम में आम का अचार बनाना मुश्किल है लेकिन गाजर का अचार किसी भी मौसम में बनाया जा सकता है क्योंकि इसे सुखाने के लिए ज्यादा धूप की जरुरत नहीं होती। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं गाजर का अचार-

Carrot Pickle | Eastern Condiments


सामग्री :
• आधा किलो गाजर
• करीब पांच चम्मच पिसी हुई राई
• 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
• आधा चम्मच हल्दी
• आधा चम्मच हींग
• एक चम्मच नींबू का रस
• सरसों या जैतून का तेल
• नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि :

Masala Carrot Pickle Bulk 500G - Foodspot Farshan Sweets & More


1.गाजर को छीलकर उसे साफ कर लें। उसे दो-दो इंच लंबे टुकड़ों में काट लें।
2.इन टुकड़ों पर लगा पानी अच्छी तरह सूख जाने दें। हो सके, तो इसे एक दिन धूप दिखा लें। वरना अचार के खराब हो जाने की आशंका रहेगी।

Tendli and Carrot Pickle Recipe - BFT .. for the love of Food.


3.जितनी भी सामग्री है उसे एक जार में गाजर के साथ मिलाकर रख दें।
4.जार को सूरज की रोशनी में रख दें, अचार तैयार हो जाएगा। इसमें दो से तीन दिन लगेंगे।
5.आप चाहें तो इसमें बीच से कटी हुई हरी मिर्च भी डाल सकते हैं।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -