हुंडई की इस नई कार का जलवा, 40 दिन में 30 हजार से ज्यादा बुकिंग
हुंडई कंपनी भारतीय बाजार में 5 नवंबर को नई आई20 लॉन्च की थी. नई i20 के में लुक बदलाव किया गया है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है. पिछले करीब 40 दिनों में कंपनी को इस नई कार की करीब 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.
शानदार लुक और दमदार फीचर्स से लैस थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 को भारत में 6.79 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, टॉप वेरिएंट की कीमत 11.32 लाख रुपये है. कंपनी इस कार की बढ़ती डिमांड से बेहद खुश है.
नई i20 के शार्प एक्सटीरियर डिजाइन और मार्डन फीचर्स के चलते यह लोगों को काफी पसंद आ रही है. हुंडई इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा कि नई i20 ने अपने शुरुआती कुछ हफ्तों में जोरदार प्रदर्शन किया है. प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नई हुंडई i20 की एंट्री से मुकाबला रोचक हो गया है. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रॉज, हुंडई i20 और Volkswagen Polo के बीच कड़ा मुकाबला है.
Hyundai i20 की बढ़ी डिमांड
अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में हुंडई i20 की बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अक्टूबर में हुंडई i20 की 8399 यूनिट्स बिकी थी. जबकि नवंबर में 9096 यूनिट्स बिकी. हुंडई ने नई i20 को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) वेरिएंट्स में लॉन्च किया था.
हुंडई आई20 में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरुफ, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 20 से 25 किलामीटर तक माइलेज देने में सक्षम है. Hyundai i20 को पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फेरी रेड, स्टार्री नाइट और मेटालिक कूपर जैसे कलर में उतारा गया है.