Redmi के इस फ़ोन को मिला धमाकेदार रिस्पांस, सिर्फ एक घंटे में बिके 2.7  लाख से ज्यादा फ़ोन

 Redmi के इस फ़ोन को मिला धमाकेदार रिस्पांस, सिर्फ एक घंटे में बिके 2.7  लाख से ज्यादा फ़ोन

Redmi कंपनी ने कुछ दिन पहले Redmi Note 11T सीरीज को लॉन्च किया था। Redmi Note 11T Pro की पहली सेल में चीन में हुई I जहां इस फोन को धमाकेदार रिस्पांस मिला। Redmi के महाप्रबंधक लू वेइबिंग के अनुसार, कंपनी सिर्फ एक घंटे में 11T Pro की 270,000 से अधिक यूनिट बेचने में कामयाब रही। हलांकि अभी इससे कंपनी को कितने रुपये की कमाई हुई है इसका जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इसकी जानकारी शेयर करेगी।

आपको बता दें कि Redmi Note 11T Pro के 6 GB रैम/128 GB वेरिएंट की कीमत RMB 1699 (लगभग 19,800 रुपये) है। 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले मॉडल की कीमत RMB 1,999 (करीब 23,300 रुपये) और 8 GB रैम/256 GB वाले वेरिएंट की कीमत RMB 2099 (करीब 24,500 रुपये) है।

वही, Redmi Note 11T Pro फ़ोन में  6.6 इंच की Full-HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन डॉल्बी विजन और डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Note 11T Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिया गया है, 64 मेगापिक्सल ISOCELL GW1 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। 

संबंधित खबर -