बिजली बिल में प्रीपेड मीटर लगानेवालों को 3 प्रतिषत रियायत मिलेगी

 बिजली बिल में प्रीपेड मीटर लगानेवालों को 3 प्रतिषत रियायत मिलेगी

राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज है। बिजली बिल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर तीन प्रतिषत की छूट मिलेगी। बिजली कंपनी ने इस संबंध में टैरिफ तय करने हेतू बिहार विधुत विनियामक आयोग के समझ 2021 – 22 का आवेदन में प्रस्ताव भेजा है।

पहले से चले आ रहे सामान्य मीटरों पर छह फीसदी सलाना ब्याज अग्रिम भुगतान को घटाकर बैंक दर के अनुसार या चार फीसदी लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। आयोग के निर्णय के बाद बिजली विभाग की नयी व्यवस्था एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू होगी। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बिजली उपभोक्ता राज्य में करीब एक करोड़ 62 लाख है।

पहले चरण में 2022 तक 23 लाख पचास हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना है। इस योजना के तहत इडीएफ तथा इइएसएल कंपनी काम कर रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिजली आपूर्ति बैलेंस खत्म होने पर बिजली काटने के संबंध में मैसेज रिचार्ज करवाने का भेजा जायेगा, प्रस्ताव में इसकी जानकारी आयोग को दी गयी है। उपभोक्ता के मोबाइल एप पर भी यही मैसेज दिखेगा। न्यूनतम षुल्क भी उपभोक्ताओं से ऐसी स्थिति में वसूलने का प्रस्ताव है।

संबंधित खबर -