नागेश्वर मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने देखा लाइव राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

 नागेश्वर मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने देखा लाइव राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में नगर पंचायत के सौजन्य से विशाल एल ई डी पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अयोध्या से सीधे लाइव प्रसारण दिखाये जाने का प्रबंध किया गया। भगवान श्री राम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देखने हजारों स्त्री पुरुष बालक बच्चे नागेश्वर मंदिर पहुंचे। प्राण प्रतिष्ठा होते ही जय श्री राम के गगन भेदी नारों से समूचा मंदिर परिसर गूंज उठा।

इससे पूर्व मंदिर के महंत कुलदीप शास्त्री ने श्री राम दरबार में राम जानकी और लखन लाल की आदमकद मूर्तियों को मनोहारी ढंग से सुसज्जित किया। नवीन वस्त्र धारण कराये गये और भव्य श्रृंगार किया गया। राम मंदिर के बाहर विशाल एल ई डी लगा कर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने के विशेष प्रबंध किए गए जिसे हजारों लोगों ने भावुक हो कर निहारा। दो दशक से भी ज्यादा समय से मंदिर की नित्य सेवा एवं साफ सफाई करते आ रहे समाज सेवी चमन सैनी को बजरंग दल जिला संयोजक दीपक अग्रवाल दीनू ने भगवा अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया।

भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था में दीपक अग्रवाल दीनू, मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, हेमंत गुप्ता अंकुर अग्रवाल एडवोकेट , वृंदावन धाम ग्रुप के सचिन अग्रवाल डॉ विनोद अग्रवाल टीनू गर्ग राकेश वर्मा संजीव गर्ग नरेश कुमार, राजीव गुप्ता प्रमोद कुमार अग्रवाल चौधरी सुशील अजय कुमार शर्मा, पुनीत सिंघल, सतीश कुमार सिंघल रामदास सैनी अजय गोयल, नितिन कुमार मनोज गुप्ता आदि ने सहयोग किया I

संबंधित खबर -