पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के समीप हजारों की संख्या में मनरेगा जॉब कार्ड फेंके गए
पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के समीप हजारों की संख्या में मनरेगा जॉब कार्ड फेंके गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले की डीएम से जांच और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं इसपर पीओ और बीडीओ ने चुप्पी साध ली है। जॉब कार्ड को किन परिस्थितियों में फेंका गया है इसका जवाब अबतक किसी ने नहीं दिया है।
लौरिया प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के पीछे फेंके गए जॉब कार्ड को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि एक तरफ गरीब मजदूर जॉब कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में दौड़ लगा रहे हैं। वहीं प्रखंड मुख्यालय के पीछे हजारों जॉब कार्ड्स को फेंक दिया गया है। इससे सिस्टम पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
इसे लेकर कनिष्ठ अभियंता राजकुमार का कहना है कि निर्माण कार्य की वजह से जॉब कार्ड्स को पीछे रखा गया है। कार्य पूरा होते ही इन्हें वापस मनरेगा भवन में रख दिया जाएगा। वहीं बाकी के अधिकारियों ने इसे लेकर चुप्पी साधी हुई है।