पटना में आज हजारों की संख्या में पहुचे शिक्षक अभ्यर्थी, गर्दनीबाग में करेंगे धरना-प्रदर्शन

 पटना में आज हजारों की संख्या में पहुचे शिक्षक अभ्यर्थी, गर्दनीबाग में करेंगे धरना-प्रदर्शन

बिहार सरकार द्वारा शिक्षक बहाली के खिलाफ विधानसभा के मानसून सत्र के बीच आज हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना पहुंचे हैं। आज गर्दनीबाग में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ बिहार राज्य पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संघों द्वारा धरना दिया जाएगा। इसके साथ ही तमाम शिक्षक संघ विधानसभा का घेराव भी कर सकते हैं।

आपको बता दें बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रारंभिक शिक्षक संघ और तमाम शिक्षक संगठन आज 11 जुलाई को पटना में सुबह के समय विधायकों के आवास का घेराव करने के साथ-साथ विधानसभा घेराव करने की तैयारी में हैं। BPSC परीक्षा में शामिल होने के विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सभी राजनीतिक दल से मिलकर प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।

वही BJP ने शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में सड़क पर उतरने का फैसला लिया है। बिहार बीजेपी की ओर से 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का ऐलान किया गया है। 13 जुलाई को बिहार बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेंगे। यह मार्च केवल रूट तक सीमित नहीं रहेगा। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था की 13 जुलाई को विधानसभा मार्च तो होगा। इसके साथ ही मानसून सत्र में सदन के अंदर भी सरकार को घेरेंगे।

संबंधित खबर -