पटना में हजारों की संख्या में आज शिक्षक अभ्यर्थियों सड़क पर उतरे, बिहार सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

राजधानी पटना में हजारों की संख्या में आज शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया I शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में प्रदर्शन किया I बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की I डंडे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ी, लेकिन बल का प्रयोग नहीं किया I इस बीच शिक्षक अभ्यर्थी बीच सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे I टीईटी, एसटीईटी और सीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से राज भवन तक मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोक दी I
आपको बता दें प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार संसोधन वापस नहीं ली तो आंदोलन उग्र होगा I प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव की I अब बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहारी होना जरूरी नहीं है I बाहरी लोग भी शिक्षक बन सकते हैं I ऐसा कर हम लोग का हक और अधिकार छीना जा रहा है I संसोधन कर सरकार को इस नीति को वापस लेना ही होगा I ऐसा नहीं होने पर आंदोलन उग्र होगा I
आंदोलनकारियों ने कहा कि दो महीने पहले बिहार सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी I कहा गया था कि शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से होगी जो राज्यस्तरीय परीक्षा लेगा I अभ्यर्थी परीक्षा में अधिकतम तीन बार बैठ सकेंगे I बहाल शिक्षक सरकारी कर्मी कहलाएंगे I शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत हम लोग दोबारा परीक्षा देने को तैयार हुए थे I जबकि तीन साल पहले हम लोग परीक्षा में पास कर चुके थे, लेकिन शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 में संसोधन कर दिया गया I संसोधन पर संसोधन होता रहा I डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन सरकार बनते 20 साथ नौकरी देंगे I वादा पूरा नहीं किए I बहाली फंसाने का काम हो रहा I नियुक्ति नहीं होगी I