जुलाई तक रहेगी देश में वैक्सीन की किल्लत : पूनावाला
देश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अडार पूनावाला लन्दन चले गए है. अब वह देश के बाहर रह कर ही भारत के लिए वैक्सीन का निर्माण करेंगे. बकौल अडार पूनावाला उन्हें देश में कुछ शक्तिशाली लोगों से धमकियां मिल रही थी. अडार पूनावाला ने देश में वैक्सीन की किल्लत पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा है की देश में वैक्सीन की कमी अभी जुलाई महीने तक रहेगी.
एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी उनकी क्षमता छः से सात करोड़ वैक्सीन बनाने की है, जब की डिमांड की बात करें तो यह 10 करोड़ के आस पास है. उत्पादन के उस आंकडें तक पहुँच पाना अभी संभव नहीं है. जुलाई तक वह इस आंकड़ें को छूने की कोशिश कर रहें है.
पूनावाला ने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जनवरी में ही आ जायेगी. हमने हर साल 10 करोड़ वैक्सीन निर्माण करने की जरूरत है. ऐसे में देश में टीकों की किल्लत जुलाई तक बनी रहने की संभावना है. पूनावाला ने वैक्सीन के वितरण के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया है.
बता दें कि देश में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है और इस दौरान देश में दैनिक संक्रमण का आंकड़ा चार लाख के पार पहुँच गया. देश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन फिलहाल वैक्सीन की कमी की वजह से उसे भी ठीक से शुरू नहीं किया जा सका है.