मंजिल पाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों विचारों से जुड़ कर सरजमीन पर काम करें – जगदानंद सिंह

 मंजिल पाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों विचारों से जुड़ कर सरजमीन पर काम करें – जगदानंद सिंह

पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने वरिष्ठ नेताओं के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जगदानन्द सिंह ने कहा कि मंजिल पाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों, विचारों के साथ जो जिम्मेवारी दी गई है उसका निर्वहन करें। जहां और जिस जिला का कप्तान बनाया गया है वहां पर मजबूती के साथ काम करके खुद को साबित करें। इन्होंने कहा कि आज शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के अधिकार और हक छिनने की साजिश चल रही है।

संघर्ष और विचारों के माध्यम से अपनों के बीच जाकर बताना होगा कि बाबा साहब के बनाये संविधान को किस तरह से छीनने की साजिश चल रही है और इसके लिए जिस तरह से प्रयास किया जा रहा है उसके लिए सभी को एकजुटता के साथ अपने नेता लालू प्रसाद जी और तेजस्वी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करना होगा और संगठन को सरजमींन पर उतारकर मजबूती से संकल्पों को आगे बढ़ाना होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सत्ता और शिक्षा से वंचित रखने की साजिश चल रही है। जिसमें पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित को हक और अधिकार दिलाने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के साथ लालू प्रसाद जी ने सामाजिक न्याय धारा की जो लकीर खींची है उसे मजबूती देने के लिए हमसब एकजुट होकर मुकाबला करें।

संबंधित खबर -