गया में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पर रात में भी बाइक पेट्रोलिंग करेगी पुलिस, संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर
गया जिले में बढ़ती अपराध की घटना को लेकर SSP ने व्यावसायिक इलाकों में अपराध नियंत्रण के लिए नाइट बाइक पेट्रोलिंग शुरू करायी है। वायरलेस सेट के साथ ये जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे। कहीं कोई घटना घटी तो यह संबंधित थाना को सूचना देंगे। विशेषकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की नजर रहेगी।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि गश्ती दल में शामिल जवान शहर के संवेदनशील इलाके, जहां छिनतई व लूटपाट की घटनाएं घटती रहती हैं, वैसे जगहों को चिन्हित कर उन्हें एक चार्ट दिया गया है। वहां वे नियमित गश्ती करते रहेंगे। शहर के बैंक, पेट्रोल पम्प व ज्वेलर्स की दुकान पर विशेष निगरानी रखी जायेगी।
आपको बता दें, उन्होने बताया कि शुरूआत में 12 बाइक से गश्ती शुरू की गयी है। प्रत्येक बाइक पर दो जवान रहते हैं। 4 टीम में इसे बांटा गया है। एक टीम में एक पुलिस ऑफिसर सहित 5 पुलिस जवान शामिल है। जो शहर के कोतवाली,रामपुर, सिविल लाइंस, मुफसिल व विष्णुपद थाना क्षेत्रों में गश्ती शुरू की है। जो सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढे 5 बजे तक लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में गश्ती करते रहते है।