बागेश्वर बाबा को रोकने को लेकर तेज प्रताप ने  DSS आर्मी को ट्रेनिंग देते फोटो शेयर कर लिखा था- तैयारी…

 बागेश्वर बाबा को रोकने को लेकर तेज प्रताप ने  DSS आर्मी को ट्रेनिंग देते फोटो शेयर कर लिखा था- तैयारी…

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ रहे हैं। इसको लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है। धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष और विपक्ष में नेता उतर आए हैं। आरजेडी नेता विरोध कर रहे हैं तो समर्थन में बीजेपी नेता उतर गए हैं। नेताओं के समर्थकों में भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

विवाद की शुरुआत बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के बयान से हुई। फिर उन्होंने 30 अप्रैल को अपने संगठन DSS (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) को ट्रेनिंग देते हुए की फोटो शेयर किया। मैसेज लिखा- धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है…हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई…।

इस पोस्ट के बाद तेजप्रताप जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की भीड़ वाली फोटो डालकर लिखा- महाराज जी की भीड़ देख लीजिए और फिर अपनी तैयारी, रउआ हरे इही भीड़वा में खोई जाई और पतौ ना लागी। जय हो महाराज जी।

आपको बता दें तेजप्रताप यादव के संगठन डीएसएस का पूरा नाम धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ है। फरवरी 2017 में ये संगठन बना था। आरएसएस की तर्ज पर उन्होंने डीएसएस बनाया था। संगठन की ओर से पत्रिका भी निकली थी। इसमें आरएसएस के स्वयं सेवकों की तरह ट्रेनिंग दी जाती है I

संबंधित खबर -