आज है अष्टमी और नवमी पूजा, माँ गौरी और माँ सिद्धिदात्री की पूजा कर प्रसन्न करें उन्हें
आज शारदीय नवरात्र का आठवा दिन है लेकिन इस साल 24 अक्टूबर को ही नवमी भी मनाया जा रहा है| महाष्टमी नवमी पर उपवास करने का और कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है| नवरात्र अष्टमी की तिथि शुरुआत 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 57 मिनट से शनिवार 24 अक्टूबर को 6 बजकर 58 मिनट सुबह तक ही रहेगी| इसके बाद नवमी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट से आरम्भ हो जाएगी, जो कि 25 अक्टूबर की सुबह 7 बजकर 41 मिनट से आरम्भ होकर 26 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक रहेगी|
कन्याओं का पूजन करते समय पहले उनके पैर धो कर पंचोपचार विधि से पूजन करें| बाद में भोजन कराएं एवं प्रदक्षिणा करते हुए यथा शक्ति वस्त्र,फल दक्षिणा देकर विदा करें| इस तरह नवरात्री पर्व पर कन्या का पूजन करके भक्त माँ की कृपा पा सकते हैं| लेकिन इस कोरोना वायरस की वजह से कन्या भोज से बचे अपने ही घर की किसी बच्ची को नौ देवी मानकर कन्या पूजन कर लें|