आज है नेहा कक्कड़ का 34वां जन्मदिन, जाने कैसी थी नेहा की सिंगिंग करियर की शुरुआत
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। नेहा कक्कड़ का जन्म जून 1988 को हुआ था I आज नेका कक्कड़ संगीत जगत में जाना-माना नाम बन चुकी हैं। अपने जीवन में संघर्षों का सामना करने वाली नेहा कक्कड़ आज सफलता के उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं,जहां पहुंचने का सपना हर कोई देखता है। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ आए दिन अपने फैन्स के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैंI
नेहा कक्कड़ की सिंगिंग करियर की शुरुआत –
उत्तराखंड में जन्मी नेहा कक्कड़ की पढ़ाई दिल्ली में हुई थी I ये तो हर कोई जानता है कि नेहा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत धार्मिक कार्यक्रमों में भजन गाकर की थी, लेकिन इंडियन आइडल के मंच पर उनकी आवाज को एक अलग पहचान मिली I यहां वो भले ही विजेता नहीं थी लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब जरुर रहीं I हिंदी और पंजाबी गानों के लिए फेमस नेहा का स्टारडम आज एक सिंगर से ज्यादा है क्योंकि लोग उन्हें सिंगिंग के साथ-साथ परफॉर्म करते हुए भी देखना चाहते हैं और उनका हर गाना दर्शकों के दिलों को छू जाता है I
आपको बता दें नेहा कक्कड़ ने अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग साल 2009 में आई फिल्म ब्लू के लिए गाया था I ये फिल्म ब्लू का थीम सॉन्ग था, जिसमें उनके साथ 5 और को-सिंगर्स शामिल थे I लेकिन उनकी पहली फिल्म जिसमें बतौर सिंगर उनका गाना रिलीज हुआ था वो थी फिल्म मीराबाई नॉट आउट I इस फिल्म का गाना हाय रामा उनका बॉलीवुड का पहला गाना था, जिसमें उनके को-सिंगर थे सुखविंदर सिंह. गाने को पसंद किया गया था I