आज है सफला एकादशी, साल की पहली एकादशी पर जानें शुभ मुहूर्त व क्या करना चाहिए आज?

 आज है सफला एकादशी, साल की पहली एकादशी पर जानें शुभ मुहूर्त व क्या करना चाहिए आज?

सफला एकादशी आज यानी 09 जनवरी, 2021 को है। यह साल की पहली एकादशी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने वालों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है और साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

saphala ekadashi 2021 date importance and puja vidhi | Saphala Ekadashi  2021 Date: कब है सफला एकादशी? जानिए तिथि, महत्व एवं पूजन विधि | Hindi News,  धर्म


सफला एकादशी के दिन करें ये काम-

  1. एकादशी के दिन दान करना उत्तम माना जाता है।
  2. एकादशी के दिन संभव हो तो गंगा स्नान करना चाहिए।
  3. विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करना चाहिए।
  4. एकादशी का उपवास रखने से धन, मान-सम्मान और संतान सुख के साथ मनोवांछित फल की प्राप्ति होने की मान्यता है।
  5. कहा जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Saphala Ekadashi 2021: Do And Don'ts, Keep These Things In Mind During Vrat  & Puja

सफला एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त-
एकादशी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 08, 2021 को रात 9:40 बजे
एकादशी तिथि समाप्त – जनवरी 09, 2021 को शाम 7:17 बजे तक।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -