2022 का आज आखिरी दिन, नए साल 2023 के स्वागत के लिए लोग तैयार

 2022 का आज आखिरी दिन,  नए साल 2023  के स्वागत के लिए लोग तैयार

New Year Celebration: 2022 का आज आखिरी दिन है I रात 12 बजे से नए साल की शुरुआत हो जाएगी I नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक मुख्य जगहों पर पहुंच रहे हैं I नए वर्ष 2023 से पहले कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है I दर्शन के लिए लोग रात से ही लंबी कतारों में लगे हुए हैं I

आपको बता दें नए साल के जश्न के लिए देश भर से पर्यटक गोवा पहुंचे हैं I यहां पर लोगों की काफी भीड़ है I लगभग सभी होटल फुल हो चुके हैं I वही शिमला के ASP ने पर्यटकों से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है I सड़क किनारे हंगामा करते या शराब पीते पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी I शिमला रिज पर पेट्रोलिंग वैन के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है I शोगी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है I

इसके अलावा मसूरी में लोग बड़े पैमाने पर नया साल मानाने आ रहे है I मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स भी कहा जाता है I यहां के मॉल रोड पर वाहनों को सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक बैन कर दिया गया है I मसूरी में एडवांस बुकिंग के बिना होटल में प्रवेश वर्जित किया गया है I ऐसा कदम भीड़ को रोकने के लिए उठाया गया है I

संबंधित खबर -