आज है विश्व एड्स दिवस, बिहार में पिछले 7 साल में दोगुने हुए संक्रमित

 आज है विश्व एड्स दिवस, बिहार में पिछले 7 साल में दोगुने हुए संक्रमित

लाइलाज एचआइवी संक्रमण (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है I बीते कुछ सालों में इसके प्रति लोगों में जागरूकता आयी है I लेकिन बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 6 वर्षों में HIV के पीड़ितों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गयी है I पटना इस मामले में नंबर-1 पर पहुंच गया है I इसके बाद मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, बांका, सहरसा, नवादा, किशनगंज, बेगूसराय, लखीसराय, अररिया, पश्चिमी चंपारण जैसे 12 जिलों का स्थान है, जहां के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में ज्यादा जाते हैं I

राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अधिकारियों के मुताबिक HIV संक्रमितों की संख्या 2016 में 29,715 थी, जो 2022 में करीब 76 हजार तक पहुंच गयी है I अधिकारियों का कहना है कि जागरूकता की कमी व लापरवाह जीवनशैली की वजह से केस बढ़ रहे हैं I संक्रमण का बड़ा कारण जानकारी का अभाव और इंजेक्टेबल ड्रग्स हैं I

आपको बता दें राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि HIV संक्रमित स्वास्थ्य सेवाओं, पारिवारिक एवं सामाजिक भेदभाव, एआरवी दवाओं या कमजोर इम्यून पावर से अन्य संक्रामक रोग के इलाज, संपत्ति, बच्चों के पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के अलावा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिलने जैसी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं I 

संबंधित खबर -