कल होंगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पटना में होंगे 84 केंद्र
मंगलवार को पटना के 84 केन्द्रों पर होंगी बिहार बीएड संयुक्त परीक्षा 2020| कुल 42 हज़ार 292 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल| सीईटी-बीएड-2020 परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है|
मास्क पहनकर जाने पर ही मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केन्द्रों पर मास्क पहनकर जाने पर ही प्रवेश मिलेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा| यह परीक्षा पटना समेत बिहार राज्य के 10 शहरों में आयोजित की जाएगी|
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फ़ोन ले जाने पर रोक रविवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में परीक्षा के सफल,शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संचालन की समीक्षा की गयी| सभी केन्द्राधीक्षक,दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को परीक्षा के नियमों एवं प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी| इस बार प्रदेश परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के द्वारा किया जा रहा है|
परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक होगी| परीक्षा अवधी में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक, दंडाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त अन्य कर्मी परीक्षा कक्ष में मोबाईल फ़ोन नही ले जाएंगे| सभी मजिस्ट्रेट को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं|