पटना गंदे शहरों में टॉप पर,
लालू का ट्वीट- का हो नीतीष-सुशील, ‘इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या’, तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि बधाई बोले
संवाददाता, पटना : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वे की रिपोर्ट गुरूवार को जारी की जिसमें गंदे शहरों की लिस्ट में पटना टॉप पर है। इस पर लालू प्रसाद यादव राजद अध्यक्ष ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीष कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज़ कसा है। लालू ने ट्वीट कर लिखा- ‘का हो नीतीष-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासन और विज्ञापनी सरकार के लोगों को। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर नीतीष पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि देष में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षो के माननीय मुंख्यमंत्रा नीतीष कुमार को कोटि-कोटि बधाई। चलिए 15 वर्षो में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।
तेजस्वी लगातार सरकार पर हमला कर रहे : नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार विधानसभा को लेकर सरकार को घेरने में लगे है। स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर तमाम बड़े मुद्दों पर तेजस्वी राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे है। ऐसे वक्त में स्वच्छता रैकिंग भी तेजस्वी के हाथ बड़ा मुद्दा लगा है।