दिल्ली में लगा छः दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन

 दिल्ली में लगा छः दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन

देश में बढ़ते कोरोना महामारी के संकट के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज रात 10:00 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5:00 बजे तक यानी 6 दिन का छोटा लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद यह फैसला लिया.

फैसलें में कहा गया है कि दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. यह फैसला शुक्रवार की रात 10:00 बजे से लागू होगा और सोमवार की सुबह तक लागू रहेगा. संपूर्ण लॉकडाउन के रूप में दिल्ली वालों को अब छः दिनों की पाबंदियां सहनी पड़ेगी, जो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिहाज से जरूरी है.

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि सोमवार की रात 10:00 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5:00 बजे तक दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं शुरु रहेंगी. लोगों को तय शादियों को केवल 50 लोगों के साथ संपन्न करवानी होगी. उसके लिए उन्हें अलग से पास दिए जाएंगे. उन्होंने उम्मीद की है कि उनका यह लॉकडाउन और अधिक बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग उनका सहयोग करेंगे.

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि दिल्ली छोड़ कर मत जाइएगा. सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी. 6 दिनों में दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था की जाएगी. केंद्र सरकार मदद कर रही है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद किया है.

संबंधित खबर -