सीएम नीतीश कुमार इंडिया अलायंस का संयोजक बनाए जाने को लेकर किए कड़े सवाल
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तेज हो गया है I सूत्रों के अनुसार आज बुधवार को इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की ऑनलाइन बैठक होगी और सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है I उनके नाम पर मुहर लगने से पहले बीजेपी ने चुनौतियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से कड़े सवाल किए हैं I
आपको बता दें मंगलवार की शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में संयोजक का पद मुंशी जैसा पद है I सुशील कुमार मोदी ने कहा कि संयोजक का पद भी पाने के लिए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाने का डर दिखाकर सौदेबाजी कर रहे हैं I प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की सारी संभावनाएं समाप्त होने पर अब वे संयोजक पद के लॉलीपॉप से प्रतिष्ठा बचाना चाहते हैंI उन्होंने कहा कि संयोजक का काम बैठकों की सूचना देना और आंकड़े जुटाना भर होता है I
आगे सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार यदि संयोजक बन ही गए तो क्या वे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और माकपा के बीच समझौता करा सकते हैं? क्या वे दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस और केजरीवाल के बीच की दूरी पाट सकते हैं? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस को साझा प्रत्याशी के लिए सहमत करना और केरल में कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच तालमेल बनाना क्या नीतीश कुमार के संयोजक बनने से संभव हो जाएगा?