वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में जंगली जानवरों और प्रकृति की सुन्दरता को देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, 45 सौ के पैकेज में मिल रही कई सुविधाएं

 वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में जंगली जानवरों और प्रकृति की सुन्दरता को देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, 45 सौ के पैकेज में मिल रही कई सुविधाएं

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में जंगली जानवरों और प्रकृति की सुन्दरता को देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, 45 सौ के पैकेज में मिल रही कई सुविधाएं

बिहार के वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व के जंगलों में उन्मुक्त सैर कर रहे जंगली जानवरों बाघ, हिरण, मोर, सांप, विभिन्न प्रकार की पक्षियों, गौर तथा प्रकृति की सुन्दरता को देखने के लिए दिन प्रतिदिन पर्यटकों की भारी संख्या मे भीड़ उमड़ रही है। जिसको देखते हुए दो नये टूर पैकेज की शुरुआत हो गई है। पटना से दो दिवसीय टूर पैकेज के साथ-साथ बेतिया से एक दिवसीय टूर पैकेज प्रतिदिन वाल्मिकीनगर व मंगुराहा के लिए शुरु हो गयी है।

इसके अलावा, साप्ताहिक तौर पर पटना से वैशाली/केसरिया होते हुए तीन दिवसीय टूर पैकेज वाल्मिकीनगर व मंगुराहा के लिए शुरू किया गया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत होते ही पर्यटकों की आने का सिलसिला शुरू हो गया है। तीन दिवसीय टूर पैकेज के पहले ट्रिप में कुल 08 पर्यटक वाल्मिकीनगर टूरिस्ट सेंटर पहुंचे। पर्यटकों के लिए 4500 सौ के इस टूर पैकेज मे दो दिन ठहरना, खाना, नास्ता के साथ दो दिनों के भ्रमण की सुविधा दी गयी है।

आपको बता दें इस दौरान आप खुले जंगलों मे घुम रहे जानवरों का भी दिलदार कर सकते हैं। इसके साथ ही वीटीआर के वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक हेमंकात राय ने बताया कि पहली बार इस पैकेज की शुरुआत हुई है। यहां पहुंचने वाले टूरिस्टों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उनकी सुरक्षा के लिए भी सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए अगल से कोई खर्च नही लगेगा।

संबंधित खबर -