ट्रेड यूनियन का सरकार से मांग, पुराना पेंशन लागू करो संविदा/ठेका को नियमित करो

 ट्रेड यूनियन का सरकार से मांग, पुराना पेंशन लागू करो संविदा/ठेका को नियमित करो

केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं किसान संयुक्त संघर्ष समिति के आह्नवाहन पर श्रमिक एवं कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दरभंगा के द्वारा प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन आयुक्त कार्यालय,आईजी कार्यालय, सिविल कोर्ट, निबंधन कार्यालय, लहरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा। जहाँ जिला अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में रैली किया गया। रैली को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि आज देश के सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं किसान संयुक्त संघर्ष समिति ने राष्ट्रीय हड़ताल एवं ग्रामीण भारत बन्द का आह्नवाहन किया है।

हड़ताल में सहभागिता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा श्रमिकों एवं किसानों का शोषण किया जा रहा है, हमारे ऊपर नई पेंशन योजना थोप दिया गया है, हमारी मांगे हैं की पुराना पेंशन लागू किया जाए। संविदा/ठेका मानदेय कर्मियों को नियमित किया जाए तथा वेतनमान में समायोजित किया जाए। गौरतलब है कि 08वाँ वेतन आयोग कहां गठन किया जाए तथा कोरोना काल में कर्मचारी एवं पेंशनरों का 18 महीने का महंगाई भत्ता का अंतर बकाया भुगतान किया जाए। सरकारी उपक्रमों का निजीकरण पर रोक लगाई जाए, रिक्त पदों पर बेरोजगारों को बहाल किया जाए जैसे ज्वलंत मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चल रहा है।

किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य नहीं दिया जा रहा है, जिसके लिए किसान संगठन आंदोलन पर है। इस अवसर पर मो.ईशा खाँ, शिवेंद्र कुमार,तरकांत पाठक, अरविंद कुमार राय,क्षतरी यादव, अश्वनी कुमार झा, राजदेव यादव,गोपाल नारायण झा, सुजीत कुमार पासवान, शिवाकांत लाल दास,अमरकांत मिश्र,अजय कुमार, विकास कुमार,केदार झा एवं विश्वनाथ मेहरा ने विचार व्यक्त किया तथा संघर्ष तेज करने का आह्नवाहन किया।

संबंधित खबर -