सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटोरिक्शा और कार की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल
बिहार के सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के जदिया थाना के अंतर्गत भिखारी चौक फसिया कोठी समीप ऑटोरिक्शा और कार की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल होने की है।जदिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, ने बताया की संध्या समय पूर्णिया से आ रही ऑटोरिक्शा और जदिया की और जा रही- XUV-कार थाना क्षेत्र के भिखारी चौक फसिया कोठी समीप सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग पर जोरदार टक्कर हो गई।
आपको बता दें इस हादसे में ऑटोरिक्शा पर सवार महिला, पुरूष, चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गया। सूचना मिलते हीं मौके पहुंचकर सभी घायल व्यक्तियों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। ऑटोरिक्शा पर सवार घायल लोग पिपरा थाना क्षेत्र के ठाड़ी भवानीपुर का रहनेवाला है। जो पूर्णिया इलाज के लिए गया हुआ था। वापस पूर्णिया से घर लौटने के क्रम में जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारी चौक समीप जोरदार टक्कर हो गई।
वहीं डॉक्टर ने बताया की ऑटोरिक्शा से हुई दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल है। जिसमें पाँच लोगों की हालत गंभीर है।जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है। वहीं एक की हालत ठीक है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।