रेल टिकट बना रहा साइबर कैफे का संचालक गिरफ्तार

 रेल टिकट बना रहा साइबर कैफे का संचालक गिरफ्तार

पटना आशियाना-दीघा यूनिवर्सल पासपोर्ट ऑनलाइन सर्विस सेंटर साइबर कैफे में पुलिस ने छापेमारी कर संचालक गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल ने कहा कि छापेमारी में पांच आरक्षित रेल टिकट आइआरसीटीसी की पर्सनल आइडी से बुक किए गए थे। जो टिकट बरामद कर लिए गए है। साइबर कैफे से पुलिस ने मोबाइल, पिं्रटर व एक लैपटॉप के साथ 2800 रूपये नकद जब्त किया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा पूछताछ में बताया कि झारखंड के लक्ष्मण तिवारी डाल्टेनगंज के उसे टिकट बुक करने के लिए भेजा करते थे। साइबर कैफे को प्रति टिकट पांच सौ रूपया दिया जाता था। गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने उसे जेल भेज दिया है। वही दूसरी ओर आरपीएफ ने दानापुर स्टेषन पर सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर यात्रा कर रहे 17 यात्रियों को पकड़ा जो दलालों द्वारा मिले टिकटों पर सफर कर रहे थे। टिकट पर दिए गए नाम उम्र से उनके पहचान पत्र से मैच नही कर रहा था। इसके बाद संघमित्रा एक्सप्रेस में षाम के समय छापेमारी की गई। इस ट्रेन में भी दलालों के टिकट पर यात्रा करने वाले 29 यात्रि पकड़े गए। इस तरह से कुल 46 यात्रि दलालो के टिकट पर सफर करने वाले को पकड़ा गया। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -