पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना बिजली कंपनियों के लापरवाही

 पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना बिजली कंपनियों के लापरवाही


मृत वकील को समुचित मुआवजा, परिवार को संरक्षण व दोषियों पर हो करवाई साथ ही कोर्ट परिसर में वकीलों के बैठने और काम का सुरक्षित व्यवस्था किया जाए।

पटना, 14 मार्च 2024: सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत और पांच लोगों को झुलसने की घटना पर आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना जिला परिषद का छः सदस्यीय टीम कोर्ट परिसर जा घटनास्थल का जायजा लिया और वकीलों के हल को दिखा साथ ही दिवंगत वकील देविंद्र प्रसाद के श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च में शामिल हुआ। 


जांच दल ने सर्वप्रथम घटनास्थल का जायजा लिया फिर अधिवक्ताओं के बैठने और काम के हालात को दिखा। जिससे स्पष्ट हुआ कि कल का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट विद्युत कंपनियां के लापरवाही का परिणाम है साथ ही वकीलों के काम के लिए समुचित व्यवस्था का ना होना भी घटना का कारण है। उसके बाद दूसरे गंभीर रूप से घायल मुंशी प्रकाश कुमार के निधन की भी खबर मिली। जिस पर सभी ने शोक व्यक्त किया।

जिला बार एसोसिएशन एवं दर्जनों वकीलों से वार्ता के बाद अपनी सहानुभूति व एकता प्रदर्शित करते हुए भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अधिवक्ता देविंद्र प्रसाद के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ, पुष्पांजलि अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दिया और डीबीए के कैंडल जुलूस में शामिल हुआ। 


जांच दल में भाकपा के जिला सचिव विश्वजीत कुमार, जिला सचिवमंडल सदस्य व पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र कुमार, छात्र नेता राहुल कुमार व रूपेश कुमार शामिल थे। अंत में जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने स्पष्ट कहा कि यह घटना विद्युत कंपनियों के लापरवाही का परिणाम है इसलिए पीड़ित परिवारों को 50 लाख मुआवजा व परिवार को संरक्षण और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही वकीलों के काम के लिए सुरक्षित व व्यवस्थित परिसर बनाया जाए।

संबंधित खबर -