बिहार के शहरी क्षेत्रों में ऑटो और ई रिक्शा परिचालन के लिए परिवहन विभाग ने बनाई नई कार्य योजना

 बिहार के शहरी क्षेत्रों में ऑटो और ई रिक्शा परिचालन के लिए परिवहन विभाग ने बनाई नई कार्य योजना

बिहार के शहरी क्षेत्रों में ऑटो और ई रिक्शा परिचालन के लिए परिवहन विभाग ने नई कार्य योजना बनाई है I ऑटो एवं ई-रिक्शा के रुटों को जोन में बांटकर कलर कोडिंग की जाएगी और हर ऑटो को एक- एक यूनिक नंबर मिलेगा I हर रुट पर ऑटो की संख्या निर्धारित की जाएगी I पटना एवं अन्य शहरी क्षेत्रों में ऑटो/ई रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने की कार्य योजना को कैबिनेट से स्वीकृति भी मिल गई है I

आपको बता दें योजना लागू करने के लिए आपत्ति एवं सुझाव भी मांगे गए हैं I आपति एवं सुझाव मिलने के 30 दिनों के बाद राज्य में लागू हो यह योजना लागू हो जाएगी I इस सिलसिले में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस नीति के लागू होने से राज्य के शहरों में ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का व्यवस्थित परिचालन हो सकेगा I इसके साथ ही जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी I सड़को की वाहन क्षमता के अनुसार ऑटो/ई रिक्शा का नंबर तय किया जाएगा एवं हर रुट पर एक संख्या निर्धारित होगी I

सड़क सुरक्षा, बेहतर यात्री सुविधा और शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न प्रमंडलों एवं जिला मुख्यालयों (यथा पटना एवं अन्य शहरी क्षेत्र) में ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है I परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि इस नई पहल का उद्देश्य न केवल शहरों को जाम मुक्त बनाना है, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सेवा प्रदान करना है। साथ ही वाहन चालकों को भी काफी मदद मिलेगी I परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य योजना की स्वीकृति कैबिनेट से मिल गई है I

संबंधित खबर -