दर्दनाक हादसा : यूपी के कुशीनगर में शादी समारोह के दौरान कुएं में गिरने 13 लोगों की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल

 दर्दनाक हादसा : यूपी के कुशीनगर में शादी समारोह के दौरान  कुएं में गिरने 13 लोगों की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल

यूपी के कुशीनगर में बीते दिन बुधवार देर रात शादी के एक रस्म के दौरान कुएं में डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं। कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव में शादी समारोह के दौरान दुर्घटनावश कुएं में गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। ये महिलाएं शादी से एक दिन पहले होने वाली रस्म (मटकोड़) के लिए इकठ्ठा हुई और कुएं के ऊपर रखे स्लैब पर खड़ीं थीं। इसी दौरान वह स्लैब टूट गया और महिलाएं कुएं में गिर गई।

शादी की रस्म को पूरा करने के लिए जमा हुए लोगों में अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई। शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई। कुशीनगर के नौरंगिया गांव में किसी तरह से स्थानीय लोगों ने कुएं में गिरे लोगों को बाहर निकाला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अधिकारियों के मुताबिक शादी में महिलाएं और बच्चे एक पुराने कुएं को ढके स्लैब पर बैठे थे। स्लैब भारी वजन के कारण टूट गया और उसके ऊपर बैठे लोग कुएं में गिर गए।

आपको बता दें कुएं से निकालने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

संबंधित खबर -