रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक के आमने सामने की टक्कर में 2 भाईयों की मौत, 2 अन्य जख्मी

रोहतास जिले के चेनारी- कुदरा पथ पर चहबच्चा गांव के पास आज गुरुवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में 2 भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बाइक पर सवार 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को CHC चेनारी में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बड्डी थाना क्षेत्र के शंकर चौधरी के दोनों पुत्र अरविंद कुमार और विक्की चौधरी की मौत घटनास्थल पर हो गई है।
जबकि चेनारी डीह मोहल्ला के नीतीश कुमार और अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घायलो में एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है।