बिहार चुनाव परिणामों के रुझान कल सुबह 9 बजे से आने शुरू हो जाएँगे, 3 बजे से आएँगे परिणाम
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों व वाल्मीकिनगर संसदीय उपचुनाव के परिणामों का रुझान 10 नवम्बर की सुबह 9 बजे से और वास्तविक परिणाम 3 बजे से सामने आने लगेंगे| चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं|
इन केन्द्रों पर एक साथ सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी|
प्रत्येक केंद्र पर रहेंगे माइक्रो आब्जर्वर
निर्वाचन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी मतगणना केन्द्रों में आयोग के निर्देशानुसार निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गयी है| इनके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे| चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक हॉल में 7 टेबल पर ही मतगणना की जाएगी|
साथ ही, दुसरे समीप के हॉल में सात अन्य टेबल पर मतगणना की प्रक्रिया होगी| कोरोना के कारण दो हॉल में 7-7 टेबल रखे जाएँगे| मुख्य हॉल में निर्वाची पदाधिकारी एवं दुसरे हॉल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी तैनात रहेंगे|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136
73/?sfnsn=wiwspm
o
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n