कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि, PM बोले-शहीदों की बहादुरी हमें प्रेरित करती है’

 कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि, PM बोले-शहीदों की बहादुरी हमें प्रेरित करती है’

करगिल विजय दिवस की आज 26 जुलाई 2021 को 22वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाई थी। इसके साथ ही PM नरेंद्र मोदी ने पिछले साल के ‘मन की बात’ का एक हिस्सा साझा किया है। इसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन किया। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, हम वीर शहीदों के बलिदान और उनकी वीरता को याद करते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘आज कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई। उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरित करती है’। साथ ही पीएम मोदी ने पिछले साल के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक अंश भी ट्विटर पर साझा किया।

वही, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर द्रास का दौरा करेंगे और 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाए गये अदम्य साहस एवं उनके द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान के प्रति कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ में रक्षा प्रमुख (CDS) जनरल बिपिन रावत भी द्रास में कारगिल विजय दिवस समारोह में भाग लेंगे।

कारगिल विजय दिवस के बारे में आपको बता दें कि हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। ये वही दिन है, जब भारतीय सेना ने कारगिल में अपनी सभी चौकियों को वापस पा लिया था, जिनपर पाकिस्तान की सेना ने कब्जा किया था। ये लड़ाई जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में साल 1999 में मई से जुलाई के बीच हुई थी।पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जानकारी दिए बिना तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने कारगिल में घुसपैठ करवाई थी।

संबंधित खबर -