तृणमूल कांग्रेस ने बीरभूम की सांसद शताब्दी रॉय को नियुक्त किया पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष
पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीते दिनों में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस ने बीरभूम के सांसद शताब्दी रॉय को पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले शताब्दी रॉय की पार्टी के साथ नारजगी चल रही थी। जिसको लेकर उन्होंने अभिषेक बनर्जी से बातचीत की थी।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस (टीमएसी) प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कुछ ही दिनों के भीतर कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है.बीरभूम से टीमएसी सांसद शताब्दी रॉय ने भी कुछ दिन पहले पार्टी से असंतोष जताया था जिसके बाद उन्हें लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी मुलाकात होने के बाद संकट के बादल टलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शताब्दी रॉय और अभिषेक बनर्जी के बीच में शुक्रवार को कई घंटों की बात हुई थी, जिसके बाद रॉय ने कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ रही हैं। अब उन्हें पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष चुन लिया गया है।
अभिषेक बनर्जी से मुलाकात करने के बाद शताब्दी रॉय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, ”मैं कल दिल्ली नहीं जा रही हूं। मैं तृणमूल कांग्रेस के साथ थी और आगे भी रहूंगी।” बनर्जी के साथ मुलाकात में उन्होंने कई मुद्दे उठाए। शताब्दी ने कहा, ”जो भी दिक्कतें मैंने उन्हें बताई, उसे उन्होंने एड्रेस किया। इससे मुझे सैटिफैक्शन मिला कि जो मैं चाहती थी, वैसी ही बात हुई है। ममता बनर्जी मुझे पहले भी बुलाती थीं और आगे जब भी बुलाएंगी, मैं जाऊंगी