Truck Drivers Strike: ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन से देशभर के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत
देशभर में ट्रक ड्राइवरों का जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है I हाल ही में संसद में पास हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) में ‘हिट एंड रन’ को लेकर जो प्रावधान किए गए हैं I जिसको लेकर ही ड्राइवरों ने विरोध जताया है I ट्रक ड्राइवरों ने ‘हिट एंड रन’ को लेकर तय की गई सजा को बेहद कठोर बताया है I हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी ‘हिट एंड रन’ कानून को लागू करने का कोई विचार नहीं है I
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) से सलाह ली जाएगी I उसके बाद ही ‘हिट एंड रन’ मामलों से जुड़े हुए नए कानूनों को लागू किया जाएगा I उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से गुजारिश की कि वे काम पर लौट जाएं I भल्ला ने साफ किया कि अभी सरकार की तरफ से बीएनएस कानून और प्रावधान लागू नहीं किए गए हैं I एआईएमटीसी से बातचीत के बाद ही धारा 106 (2) को लागू किया जाएगा I
आपको बता दें ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन के कारण देशभर में पेट्रोल-डीजल की कमी पद गई I जगह – जगह ड्राईवर ट्रक और बस को रोक कर नए क़ानून का विरोध कर रहे है I ऐसे में ना गाड़ी कही से आ रही और नहीं कही जा रही है I जिसके कारण शहर में पेट्रोल – डीजल पेट्रोल पंप से खत्म हो गया है I पेट्रोल पंप में NO PETROL का बोर्ड लगा दिया गया है I सोशल मिडिया पर कुछ लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल होने का स्वैग दिखाया है, जबकि कुछ तो पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने पर घोड़े से फूड डिलीवरी करने पहुंच रहे हैं I
दरअसल, ‘हिट एंड रन’ प्रावधान के तहत अगर कोई शख्स लापरवाही से वाहन चलाता है और इसकी वजह से किसी की जान जाती है, तो इसे गैर इरादतन हत्या माना जाएगा I हालांकि, दुर्घटना के बाद वह शख्स पुलिस या मजिस्ट्रेट को बताए बिना घटनास्थल से भाग जाता है, तो उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है I इसके अलावा उसे 7 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा I