हल्दी से बेहद आराम, जोड़ों की दर्द परेशानी में

 हल्दी से बेहद आराम, जोड़ों की दर्द परेशानी में

परेशान है जोड़ो के दर्द से? अगर नहीं चाहते कि किडनी और लिवर ख़राब हो तो खाने में हल्दी कि मात्रा बढ़ा दीजिए ऑस्ट्रेलिया स्थित तस्मानिया यूनिवर्सिटी के अध्ययन में हल्दी को ऑस्टियो आर्थराईतिस का रामबाण इलाज करार दिया गया है|

शोधकर्ताओं के मुताबिक हल्दी ‘कर्क्युला लोंगा ‘ पौधे को सुखी जड़ को पीसकर तैयार की जाती है| करक्यूमिन नाम का पौलिफेनौल पाया जाने वाला अपने संक्रमण और सुजन रोधी गुणों के लिए मशहूर है| जो लोग नियमित रूप से हल्दी का सेवन करते हैं, उन्हें दर्द का एहसास वाले सिग्नल भी ब्लाक होते हैं| जूझ रहे 70 मरीजों को दो समूह में बांटा|

पहले समूह में शामिल रोजाना हल्दी का सेवन कराया| वहीँ दुसरे समूह को दर्द का दवा बताकर साधारण मीठी गोली खिलाई 12 हफ्ते बाद पहले समूह के प्रतिभागियों ने दुसरे समूह के मुकाबले जोड़ो के दर्द में कहीं ज्यादा राहत मिलने की बात कही| डॉ हादी को एक बेहतरीन साइड इफ्फेक्ट रहित उपचार के रूप में सुझा सकते हैं|

एब बिहार न्यूज़ “सच की तलाश ,सच्ची खबर “

संबंधित खबर -