राष्ट्रपति ट्रम्प के भाषण का प्रसारण रोका टीवी चैनलों ने

 राष्ट्रपति ट्रम्प के भाषण का प्रसारण रोका टीवी चैनलों ने

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में हारते दिख रहें डोनाल्ड ट्रम्प के झूठ बोलने की आदत से तंग आकर अमेरिका के कई टीवी चैनलों में उनके लाइव भाषण को रोक दिया है | टीवी चैनलों के प्रसारण रोकने वाले चैनलों में एबीसी ,सीबीएस और एनबीसी शामिल रहें टीवी चैनलों ने कहा राष्ट्रपति ट्रम्प गलत सूचनाएं फैला रहें हैं |

राष्ट्रपति ट्रम्प ने भाषण के दौरान कई बार भरकाऊ बयान दिया था और तथ्यहीन दावे किये | संबोधन ख़तम होने के बाद सीएनएस न्यूज़ के एंडरसन कपूर ने कहा कि आप एक ऐसे आलसी कछुए की तरह पेश आ रहें हैं , जिसे पता जो कि उसका समय समाप्त हो चूका है | अब वो आराम से रहें |

मीडिया संगठनो के लोगों ने मतदान के आधी रात को गुस्से में दिए ट्रम्प के भाषण की काफी आलोचना की लेकिन उनके संबोधन को पूरा प्रसारित किया था |  

संवादाता नीता सिंह

संबंधित खबर -