ट्विटर ने की बड़ी गलती, जम्मू कश्मीर को बना दिया चीन का हिस्सा पर अब तक नहीं मांगी माफ़ी

 ट्विटर ने की बड़ी गलती, जम्मू कश्मीर को बना दिया चीन का हिस्सा पर अब तक नहीं मांगी माफ़ी

ट्विटर रविवार को उस समय सबकी नज़रों में आया जब उसने जम्मू कश्मीर कोचीन का हिस्सा बता दिया| लद्दाख की राजधानी लेह स्थित वॉर मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम को कुछ पत्रकारों की ओर से लाइव किये जाने के बाद ट्विटर ने यह गलती की| कंपनी ने अभी तक अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया है और माफ़ी भी नहीं मांगी है|

देश के लिए शहीद होने वाले जवानों की याद में बने हॉल ऑफ़ फेम मेमोरियल से लेखक और राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट की शुरुआत की थी| वीडियो में जिस जगह को टैग किया गया था, वह था ‘जम्मू-कश्मीर,पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना’| गोखले और अन्य ट्विटर यूज़र्स ने तुरंत इस गलती की ट्विटर और ट्विटर इण्डिया के आधिकारिक हैंडल्स पर शिकायत की|

संबंधित खबर -