नालंदा जिले में NH 20 पर ट्रक और ट्रैक्टर के टक्कर में गई 2 बाइक सवार युवक की जान
बिहार के नालंदा जिले के NH 20 पर बीते दिन सोमवार की रात ट्रक और ट्रेक्टर के टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर लिया है। उनमें से एक की पहचान उत्तरप्रदेश (UP) के बहराइच निवासी 21 वर्षीय प्रमोद कुमार पांडेय के रूप में की गई।जबकि दूसरा मृतक नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना के सैदपुर गांव के रामाशीष सिंह का 32 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार है। दोनों युवक फ्लोर टाइल्स लगाने का काम करते थे। जेब से मिले पहचान पत्र और मोबाइल के आधार पर प्रमोद की पहचान हो सकी। उसके पिता रमेश कुमार को सूचना दे दी गई है।
गिरियक थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी बाइक चकनाचूर हो गई है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। पहले उसने ट्रैक्टर में टक्कर मारी। फिर सड़क पर गिरे युवकों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। सरासर गलती ट्रक चालक की है। इधर घटना की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक कोडरमा की ओर से आ रहे थे।जैसे ही वे पटना-रांची एनएच पर गिरियक प्रखंड के हसनपुरा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर के बीच रहे बाइक सवार गिर गए और ट्रक को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।